नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी को Amazon को सितंबर तिमाही में 3,572 करोड़ रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा।
Amazon ने ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट को पछाड़ने के लिए अपने बुनियादी ढांचे में निवेश करने के लिए खर्च बढ़ाने शुरू कर दिए जिसके चलते उसे यह बड़ा घाटा हुआ।
पिछले वित्त वर्ष यह घाटा 1,723 करोड़ रुपए का था। इतने कम समय में नुक्सान में हुई यह बढ़ौतरी इस बात का संकेत है कि Amazon ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान हर महीने करीब 300 करोड़ रुपए की रकम गंवाई है।
Amazon ने हाल ही में अमेजॉन सेलर सर्विसज में 2010 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इस तिमाही में कंपनी का नुक्सान इसलिए भी बढ़ा क्योंकि उसने भारत में त्यौहार के मौसम की बिक्री में उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए दोनों हाथों से खर्च किया।
हालांकि त्यौहार के समय असली फायदा Flip kart को ही मिला। त्यौहारी सीजन में Flip kart को सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की।