चंडीगढ़। हरियाणा के सोनीपत में गत रात्रि एक कार सवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों की ताबड़तोड़ फायरिंग से कार सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक गांव घडवाल निवासी राजबीर देर रात को अपनी गाड़ी से गोहाना से गांव जा रहा था। तभी उस पर कुछ लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे राजबीर की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजबीर के भाई के मुताबिक 3 महिने पहले गांव के ही एक शख्स ने राजबीर की पत्नी की उसके घर में घुसकर हत्या की थी। बताया जा रहा है कि राजबीर की पत्नी की हत्या उसके प्रेमी द्वारा की गई थी। जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली थी।