Monday , January 6 2025

2 सप्ताह के उच्च स्तर पर सेंसेक्स, निफ्टी 8,100 से ऊपर

sanमुंबई। शेयर बाजारों में आज का सेंसेक्स 115 अंक से अधिक बढकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 26,366 अंक पर बंद हुआ। वायदा विकल्प खंड में दिसंबर सौदों का निपटान होने और रपये में आई तेजी से बाजार पर सकारात्मक असर पडा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 8,100 अंक के स्तर से उपर निकल गया।कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रपये में 18 पैसे का सुधार हुआ और यह 68.06 पर पहुंच गया।

देश के सबसे बडे बाजार एनएसई के अपने प्रस्तावित 10,000 करोड रपये के आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा कराने से शेयर बाजार में धारणा बेहतर रही। टिकाउ उपभोक्ता सामानों, तेल एवं गैस, धातु, वाहन, बिजली, आईटी तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी। हाल के नुकसान के बाद ये शेयर आकर्षक हुए हैं।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,429.41 से 26,166.67 अंक के दायरे में घटबढ के बाद अंत में 155.74 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की बढत के साथ 26,366.15 अंक पर बंद हुआ। 19 दिसंबर के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है।सेंसेक्स में कल 2.76 अंक की हल्की गिरावट आई थी।

एनएसई का निफ्टी भी 68.75 अंक यानी 0।86 प्रतिशत की बढत के साथ 8,103.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,111.10 तथा 8,020.80 अंक के दायरे में रहा।दिसंबर माह के लिये वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की समाप्ति को देखते हुये बाजार में लिवाली रही जिससे बाजार में सुधार को बल मिला।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com