नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दावा किया कि गुजरात, छत्तीसगढ समेत कई राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर लोगों की मुहर है।
शाह ने अपने बयान में कहा, ‘‘देश के लोगों ने आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर मुहर लगा दी है।” उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ, छत्तीसगढ जैसे राज्यों में स्थानीय निकाय के चुनाव के परिणामों से स्पष्ट है कि लोग कालाधन, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की लडाई के साथ हैं जबकि विपक्ष केवल राजनीति कर रही है।
” उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हुए चुनाव में लोगों ने विपक्ष को अपने विचारों से अवगत करा दिया और मोदी की दृष्टि और भाजपा के काम करने की राजनीति में भरोसा जताया है। यह नोटबंदी के बाद स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की लगातार पांचवी जीत है।