नई दिल्ली। कप्तान नईम और प्रयागराज के बीच चौथे विकेट की अटूट 106 रनों की साझेदारी की बदौलत शनिवार को निर्मल यमुना ट्रॉफी- 2017 के लिए खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में ईडीएमसी एकादश ने कोर्ट एकादश को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है।
यमुना स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले गए इस क्वार्टर फाइनल मैच में कोर्ट एकादश ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में पांच विकेट पर 155 रन बनाए। कर्ण चैधरी ने 65 गेंदो पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 86 तथा सुमित राणा ने चार चौकों की मदद से 25 रन बनाए। सुहैल ने 27 रन देकर दो विकेट लिए।
जवाब में ईडीएमसी एकादश टीम ने जीत के लिए जरूरी 156 रन तीन विकेट खोकर 19 ओवरों में बना लिए। एक समय ईडीएमसी एकादश के तीन विकेट गिर चुके थे। मगर नईम और प्रयागराज ने बिना विचलित हुए चौथे विकेट के लिए 106 रनों की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
प्रयागराज ने 44 गेंदो पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 70 और कप्तान नईम ने तीन चैकों की सहायता से नाबाद 42 रनों की उपयोगी पारी खेली।
रविवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल प्रिंट मीडिया और दिल्ली पुलिस अधिकारी एकादश के बीच भारत नगर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स पर सुबह 09 बजे खेला जाएगा।