नई दिल्ली। दिल्ली सहित उत्तर भारत में छाये घने कोहरे से रविवार सुबह दृश्यता बेहद कम रही जिसके कारण 48 रेलगाड़ियाें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और 12 के समय में परिवर्तन किया गया। इसके अलावा एक रेलगाड़ी को रद्द कर दिया गया।
वहीं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन सामान्य रहा और कोई भी उड़ान प्रभावित नहीं थी।
मौसम विभाग ने सोमवार को भी सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहने और दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।