नई दिल्ली। UP चुनाव के लिए मायावती ने जातिवार टिकटों का घोषणा किया है। मायावती ने सभी 403 सीटों का जातिवार ब्योरा पेश किया। 87 सीटों पर दलित, 97 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है।
मायावती ने बताया कि कुल 403 सीटें हैं जिनमें एससी को 87, मुस्लिम को 97, ओबीसी को 106 और अगड़ी जाति के 113 उम्मीदवार हैं। अगड़ी जातियों में 66 टिकट ब्राह्मणों को, 36 कायस्थ और 11 वैश्य और पंजाबी समाज के लोगों को दिए गए हैं। मायावती का कहना है कि टिकट बंटवारे में यह देखा गया है कि कौन कितना BSP के आंदोलन से जुड़ा रहा है।
इससे पहले PM मोदी की लखनऊ में चुनावी रैली के एक दिन बाद BSP की प्रमुख मायावती ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि BJP की गरीब विरोधी नीतियों का पर्दाफाश हुआ है।
माया ने कहा कि पीएम मोदी नाकामी छुपाने के लिए नोटबंदी की। मायावती ने आरोप लगाया कि धन्ना सेठों को छोड़ देश के 90% लोग परेशान हुए हैं। देश के इतिहास में नोटबंदी काला अध्याय है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बने कि पैसे के लिए लोग लाचार न रहें।
मायावती ने उम्मीद जताई कि नए साल में PM और BJP को सद्बुद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि कल लखनऊ में PM का भाषण भी ध्यान बंटाने वाला था। मायावती ने आरोप लगाया कि लखनऊ की रैली में भाड़े की भीड़ थी।
मायावती ने कहा कि भाजपा विपक्ष पर गलत आरोप लगा रही है, SP-BJP की अंदरुनी चाल है। मायावती ने दावा किया कि सपा परिवार में वर्चस्व को लेकर घमासान मचा है। सपा में झगड़े से यादव वोट 2 हिस्सों में बंट गया है।
उन्होंने पीएम को घेरते हुए कहा कि गरीबों को मकान देने का वादा क्या हुआ, नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो गए, जनता को अब तक राहत नहीं मिली। माया ने कहा कि बीजेपी के प्रति जनता में आशंकाएं पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि पीएम को कालेधन, भ्रष्टाचार पर जवाब देना चाहिए।
मायावती ने कांग्रेस पर भी हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी वर्षों तक जनता को गुमराह करती रही। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज SP को वोट देकर अपना वोट खराब न करे। मायावती ने अपील की कि सपा के परिवारवाद से जनता निजात दिलाए। उन्होंने कहा कि बीएसपी को पूर्ण बहुमत से जनता सत्ता में लाएगी।