लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में बीटेक की तैयारी कर रहे एक छात्र ने सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मंगलवार सुबह जानकारी होने पर परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा निवासी दूरदर्शन में टेक्नीशियन पद पर तैनात संतराम के बेटे पुलकित धीमान (17) ने पिछले वर्ष इन्टरमीडियट की परीक्षा पास किया था और इस समय वह बीटेक की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक गत दिनो पुलकित ने बीटेक में एडमिशन के लिए एक इंजीनियरिगं कालेज में परीक्षा दी थी, लेकिन वह उसमें फेल हो गया। जिसको लेकर वह काफी परेशान रहता था। सोमवार रात घर के सभी लोग खाना खा कर अपने-अपने कमरो में सो गए।
मंगलवार सुबह जब पुलकित नही दिखाई पड़ा तो उसकी मॉ मकान की दूसरी मंजिल पर कमरें में उसे बुलाने पहुंची। जहां कमरे के अन्दर पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे पुलकित मृत अवस्था में लटका मिला।