Sunday , January 5 2025
The Chief Election Commissioner, Dr. Nasim Zaidi along with the Election Commissioners, Shri A.K. Joti and Shri O.P. Rawat addressing a press conference, at Nirvachan Sadan, in New Delhi on March 04, 2016.

चुनाव आयोग का यूपी समेत 5 प्रदेशों में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान

%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। यूपी, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब राज्य में चुनाव किये जाने हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने तारीखों का ऐलान किया है।

पंजाब में 117 सीटें पर, 11 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी, स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी,  4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान एक चरण में कराया जाएगा।

गोवा में 40 सीटें के लिए, नोटिफिकेशन 11 जनवरी, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी बुधवार, स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी, 4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान एक चरण में होगा।

उत्तराखंड में 70 सीटें पर, 20 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 27 जनवरी, स्कूटनी 28 जनवरी तक पूरी, 15 फरवरी 2017 को मतदान कराया जाएगा।

मणिपुर में 60 सीटें पर मतदान होने हैं। दो फेज में मतदान होने हैं। प्रथम फेज में 38 सीटों पर, 8 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 15फरवरी , स्कूटनी 16 फरवरी तक पूरी, 4 मार्च 2017 को मतदान कराया जाएगा।

द्वितीय फेज में शेष बची सीटों पर, 11 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 फरवरी , स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी,  8 मार्च 2017 को मतदान किए जाने हैं।

उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होने हैं। पहला चरण (73 सीटें, 15 जिले) 17 जनवरी को नोटिफिकेशन, 11 फरवरी 2017 को मतदान होने हैं।

दूसरा चरण (67 सीटें, 11 जिले) 20 जनवरी को नोटिफिकेशन, 15 फरवरी 2017 को मतदान होंगे। तीसरा चरण (53 सीटें, 12 जिले) 19 फरवरी 2017 को मतदान कराए जाएंगे। चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 4 मार्च और सातवां चरण 8 मार्च को मतदान कराए जाएंगे।

जैदी ने बताया कि गोवा विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017, मणिपुर का 18 मार्च 2017, पंजाब 18 मार्च 2017, उत्तराखंड का 26 मार्च 2017 और उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई 2017 को समाप्त हो रहा है।

उन्होंने बताया कि EVM में इस बार चुनाव निशान के साथ उम्मीदवार की फोटो भी लगाने की व्यवस्था हुई है। पोस्टल बैलेट की जगह इस बार ई-वोटिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 100% वोटरों के पास वोटर आईडी कार्ड हैं। इन 5 राज्यों में 16 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। 5 राज्यों में 690 विधानसभा सीटें हैं। कुछ 23 सीटें रिजर्व सीटें हैं। इन इलाकों में 1.85 लाख पोलिंग बूथ होंगे। EVM का प्रयोग सभी राज्यों में होगा।

इस बार पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था होगी। जैदी ने बताया कि इस बार प्रत्याशी को नामांकन पत्र में तस्वीर भी लगानी होगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में प्रत्याशी 28 लाख रुपये खर्चा कर सकेंगे जबकि गोवा और मणिपुर में यह राशि 20 लाख रुपये रहेगी। 20 हजार से ऊपर के खर्च को चेक से भुगतान दिया जाएगा।

चुनाव आयोग ने इन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में मणिपुर में कुछ नगा समूहों द्वारा की जा रही सड़कों की नाकाबंदी के कारण उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।

बैठक में निर्वाचन कर्मियों की तैनाती, सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने पर भी चर्चा हुई। चुनाव आयोग को दी गई रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर की स्थिति का जिक्र किया है। वहां यूनाइटेड नगा काउंसिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 में नाकेबंदी की है और 60 दिन बाद भी राज्य सरकार सामान्य यातायात बहाल करने में कथित तौर पर नाकाम रही है।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में तैनाती के लिए करीब 85,000 सुरक्षा कर्मी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त लगभग 100 कंपनियां विभिन्न राज्यों से ली जाएंगी जिन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। इन कंपनियों में राज्य सशस्त्र पुलिस बल और इंडिया रिजर्व बटालियन शामिल होंगी।

चुनाव आयोग की योजना यूपी में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में और अन्य राज्यों में एक चरण में कराने की है, लेकिन मणिपुर की स्थिति को देखते हुए पूर्वोत्तर के इस राज्य में एक से अधिक चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com