नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषण कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान कराया जाएगा।
नसीम जैदी ने तारीखों का ऐलान किया है। यूपी में प्रथम चरण का मतदान 11 फरवरी व अंतिम चरण का मतदान 8 मार्च को कराया जाएगा।
प्रथम चरण (73 सीटें, 15 जिले) 17 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 24 जनवरी , स्कूटनी 31 जनवरीतक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 27 जनवरी, 11 फरवरी 2017 को मतदान होने हैं।
द्वितीय चरण (67 सीटें, 11 जिले) 20 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 27 जनवरी, स्कूटनी 27 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 30 जनवरी, 15 फरवरी 2017 को मतदान किए जाएंगे।
तृतीय चरण (53 सीटें, 12 जिले) 19 फरवरी 2017 को मतदान होंगे। चतुर्थ चरण में 23 फरवरी, पंचम चरण में 27 फरवरी, षष्ठ चरण में 4 मार्च और सप्तम चरण में 8 मार्च को मतदान कराए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई 2017 को समाप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि EVM में इस बार चुनाव निशान के साथ उम्मीदवार की फोटो भी लगाने की व्यवस्था हुई है। यह भी व्यवस्था की गई है कि वोटर यह देख सके कि उसने किसको वोट दिया है। पोस्टल बैलेट की जगह इस बार ई-वोटिंग की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि 100% वोटरों के पास वोटर आईडी कार्ड हैं। इन 5 राज्यों में 16 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। 5 राज्यों में 690 विधानसभा सीटें हैं। कुछ 23 सीटें रिजर्व सीटें हैं। इन इलाकों में 1.85 लाख पोलिंग बूथ होंगे। EVM का प्रयोग सभी राज्यों में होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि सभी मतदाताओं को फोटो वाली वोटर स्लिप दी जाएगी।
इस बार पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था होगी. जैदी ने बताया कि इस बार प्रत्याशी को नामांकन पत्र में तस्वीर भी लगानी होगी। उत्तर प्रदेश में प्रत्याशी 28 लाख रुपये खर्चा कर सकेंगे। साथ ही कहा गया है कि 20 हजार से ऊपर के खर्च को चेक से भुगतान दिया जाएगा। चुनाव आयोग की योजना उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जाने की है।