नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में तेजी दिखी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए चमककर 28,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिका।
औद्योगिक मांग में आई तेजी से चांदी भी 650 रुपए की बढ़ोतरी कर 40,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 6.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,163.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 1.40 डॉलर चढ़कर 1,163.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने के बावजूद चीन और भारत में बढ़ी मांग ने पीली धातु को बल दिया है।
चीन में नये साल में सोने की जेवराती मांग अधिक बढ़ जाती है। स्थानीय स्तर पर औद्योगिक मांग तथा जेवराती मांग में सुधार से चांदी की चमक आज लौट आई।