Saturday , January 4 2025

सपा महिला नेता की गला रेतकर हत्या

mahकानपुर। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में सरेशाम सपा नेत्री की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर एसएसपी समेत आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की। मौके पर फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बाबूपुरवा थानाक्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में रहने वाले स्व. रुस्तमैन की पत्नी राधा देवी (52) सपा महिला सभा की नगर सचिव थी। उनकी छह बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी मौसमी मां के साथ ही रहती है।

दामाद सत्यप्रकाश ने बताया कि वह पत्नी व उनकी छह बहनों के साथ बिठूर ब्लू वर्ल्ड घूमने के लिए गया था। राधा घर में अकेली थी जहां देर शाम पीछे से कमरे में आये बदमाशों ने महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।

वापस लौटे दामाद ने जब कमरा खुलवाने के लिए कुंडी खटखटाई तो अन्दर से कोई आहट नहीं हुई। दरवाजा न खुलने पर परिजनों को शक हुआ तो दामाद पीछे के रास्ते से कमरे में दाखिल हुआ। उसने देखा कि सास का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ है। गला रेतकर सास की हत्या होने पर दामाद ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी दक्षिण राकेश जॉली, सीओ बाबूपुरवा, इंस्पेक्टर समेत पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जांच के फारेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने गहनता से छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मां की मौत पर बेटी प्रीति ने पड़ोसी अखिलेश पर हत्या का आरोप लगाया है।

मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com