नई दिल्ली। पूर्व एयर फोर्स चीफ SP त्यागी ने पद पर रहते हुए गुड़गांव में करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदी जिसका लेखा-जोखा सरकार को नहीं दिया। एयर फोर्स कानून के तहत यह जुर्म है। इस मामले में त्यागी को सजा हो सकती है।
CBI के अनुसार जब अगुस्ता डील में SP त्यागी कई बिचौलियों से भी मिले। CBI ने कहा कि “अगर त्यागी जानते थे कि वे बिचौलिए हैं तो केंद्र सरकार को उन्होंने बताया क्यों नहीं ?” इस मामले को लेकर एसपी त्यागी से बात करने की कोशिश कई बार की गई लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।
दूसरी तरफ त्यागी के वकील कह चुके हैं कि वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदने का फैसला एक “कलेक्टिव” फैसला था जिसका हिस्सा प्रधानमंत्री कार्यालय भी था।
कोर्ट ने CBI की जांच पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वैसे भी सीबीआई ने हाई कोर्ट में त्यागी की बेल के खिलाफ अर्जी लगा दी है।