पटना। 350वीं प्रकाश उत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच रहे हैं। वहां PM मोदी गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सुरक्षा कारणों के वजहों से PM मोदी गुरु गोविंद सिंह के जन्म स्थान हरमिंदर साहिब नहीं जा पाएंगे। 350वें प्रकाशोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा पंजाब के CM प्रकाश सिंह बादल, बिहार के नीतीश कुमार सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के आने के चलते पटना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक सुरक्षा की मद्देनज़र पैनी निगाह रखी जा रही है।