लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दोनों गुटों के बीच पार्टी सिंबल ‘साइकिल’ की लड़ाई चुनाव आयोग के सामने हैं। चुनाव आयोग ने सपा के दोनों गुटों को नोटिस भेजकर समर्थन पर हलफनामा दायर करने को कहा है।
गौरतलब है कि सपा कुनबे में कलह बढ़ने के बाद मुलायम सिंह और अखिलेश गुट ने चुनाव आयोग के सामने अपनी-अपनी स्थिति रखी थी। चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को नोटिस भेजकर 9 जनवरी तक विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के समर्थन को लेकर हलफनामा दायर करने को कहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal