कोरबा। छत्तीसगढ के सरगुजा जिले में सशस्त्र लुटेरों ने सोना गिरवी रख कर रिण देने वाली एक कंपनी से करीब 3 करोड रुपये मूल्य का 12.8 किलोग्राम सोना और करीब डेढ़ लाख रुपया लूट लिया।
सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि कल शाम जिला मुख्यालय अम्बिकापुर शहर में ब्रह्मा रोड पर मनप्पुरम गोल्ड लोन की एक शाखा में पांच नकाबपोश घुस आये औैर सोना एवं नकदी लेकर चंपत हो गये। अम्बिकापुर रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर राज्य के उत्तरी हिस्से में स्थित है।
एएसपी के मुताबिक, लुटेरे शाम करीब साढे चार बजे आए और मुख्य द्वार को बंद कर दिया जिसके बाद उन्होंने चार कर्मचारियों को दबोच लिया और कई ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद करीब तीन करोड रुपये मूल्य का 12।8 किलोग्राम सोना और 1.30 लाख रुपये नकदी लूट लिया।
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और कार्यालय के भीतर बंद किये गये लोगों को मुक्त कराया।
लुटेरे घटनास्थल से फरार होने से पहले वित्तीय कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे और इसकी फुटेज भी साथ ले गये।
हालांकि, उन्होंने बताया कि नजदीकी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।एएसपी ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और लुटेरों को पकडने के प्रयास किये जा
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal