आगरा। हाथरस जंक्शन के पास लिफ्ट लेकर कार में बैठे 2 बदमाशों ने दम्पति को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और लूटपाट करने के बाद उसको रास्ते में फैंक दिया। पुलिस ने बताया कि दंपति के साथ मारपीट और लूटपाट हुई है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की खटीमा तहसील के गांव मझोला निवासी मुकेश कुमार अपनी पत्नी रजनी के साथ कार से आगरा आते वक्त बरेली में 2 युवकों ने उनसे लिफ्ट ली थी। कार में लिफ्ट लेकर बैठे युवकों ने मुकेश की पत्नी रजनी से लूटपाट कर बदमाशों ने रजनी को कार से बाहर फैंक दिया। जिसके बाद बदमाश मुकेश से जबरन गाड़ी चलवाकर वहां से चल दिए।
मुकेश के बताया कि बदमाशों ने कहा कि पीछे आ रहे उनके साथी उसकी पत्नी को ले जाएंगे। हाथरस जंक्शन के पास मुकेश को गाड़ी में ही बांधकर बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने मुकेश को बंधन से मुक्त और पुलिस के पास पहुंचा कर घटना की जानकारी दी।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal