लखनऊ। चुनाव के मद्देनजर सीतापुर में विशेष वाहन चैकिंग अभियान में दो गाड़ियों से 18 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इनमें एक समाजवादी पार्टी से जुड़ा कथित नेता बताया जाता है।
शहर कोतवाली इलाके में वैदेही वाटिका के पास वाहन चैकिंग अभियान के दौरान एक गाड़ी से 12 लाख 54 हजार रुपए और दूसरी गाड़ी से 5 लाख 46 हजार रुपए बरामद हुए। जिस वाहन से 5 लाख 46 हजार रुपए बरामद हुए हैं वह सपा के तथाकथित नेता लखन प्रताप सिंह की है जो उस वक्त गाड़ी में मौजूद थे।
गाड़ी मालिकों ने बताया कि यह रूपया बीमार पिता के इलाज की लिए ले जाया जा रहा है। दोनों ने सीतापुर HDFC बैंक से पैसे निकाले थे।
यह मामला छानबीन के लिए आयकर विभाग की टीम को सौप दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal