देहरादून। ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में एक कबाड़ी को 500 रुपये के पुराने नोटों का जखीरा मिला। जब वह किसी दुकान में नोट भुनाने पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस ने 9 लाख 85 हजार के पुराने नोट कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए IT विभाग को सूचित कर दिया है। कबाड़ी उत्तम कुमार थारू मूल रूप से ग्राम बासकोटा, जिला केलाली, नेपाल का रहने वाला है।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तपोवन क्षेत्र में पेट्रोल पंप से आगे एक खाई में कूड़ा डंप किया जाता है। शुक्रवार सुबह कूड़ा बीनने गए एक कबाड़ी को कचरे के ढेर में 500 रुपये के पुराने नोटों की गड्डियां बिखरी मिलीं। कबाड़ी ने नोट की गड्डियां समेट कर अपने पास रख लीं और एक दुकान में वही 500 का नोट लेकर सामान खरीदने गया।
दुकानदार ने नोट को रद्दी का टुकड़ा बताया तो कबाड़ी ने दुकानदार को वाकया बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस कबाड़ी को थाने ले गई और 9 लाख 85 हजार रुपये बरामद किए। मामले की जांच की जा रही है और आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है।