नई दिल्ली। प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के दूसरे संस्करण के मैच में रियो ओलिंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने तो अपना मुकाबला जीत लिया, लेकिन उनके मंगेतर सत्यव्रत सत्यव्रत कादियान को हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले का सबसे बड़ा मैच साक्षी मलिक का था। दिल्ली की तरफ से 58Kg भारवर्ग का मुकाबला खेलने उतरी साक्षी ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और जयपुर की पूजा ढांडा को 16-0 से मात दी। साक्षी ने पहले राउंड में ही 8-0 की बढ़त ले ली थी। दूसरे राउंड में भी साक्षी अपनी विपक्षी पर हावी रहीं और मैच जीतकर लौटीं।
लेकिन, साक्षी की जीत का टीम के लिए कोई मायने नहीं रहा क्योंकि जॉर्जिया के इलिजबार ओलिकाड्जे ने जयपुर को शानदार शुरुआत दी और पहले मुकाबले में 97 Kg भारवर्ग में हुए मैच में दिल्ली के सत्यव्रत कादियान को 8-0 से हराया।