नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह करीब आधा घंटे तक बारिश हुई जिससे आद्रर्ता बढ़ गई है और तापमान में गिरावट आ गई है। जिससे राजधानी में मौसम में बदलाव आ गया है और ठंड बढ़ गई है।
उधर राजधानी के पडोसी राज्यों जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बर्फबारी हुई, तो मैदानी इलाकों में बारिश ने मौसम खुशगवार कर दिया। पहाड़ी इलाक़ों में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है जिससे पारा काफ़ी नीचे गिर गया है। कहीं-कहीं ओले भी पड़े हैं।
गौरतलब है कि मौसम वैज्ञानिकों ने शाम या देर रात में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी।