नई दिल्ली। कैब सर्विस कंपनी Uber ने किराए में बढ़ौतरी की घोषणा की है। कंपनी ने राइड टाइम चार्ज को 1 रुपए से बढ़ाकर 1 रुपए 50 पैसे कर दिया है जिससे कुल किराए में करीब 15 % का बढ़ौतरी होगा।
Uber से सफ़र करने पर ग्राहकों को शुरुआती 20 Km के सफर के लिए 6 रुपए/Km के हिसाब से किराया देना होता है। जबकि उसके बाद 12 रुपए/Km के हिसाब से किराया वसूला जाता है।
Uber ने ‘उबर पूल’ और ‘उबर एक्स’ के भी राइड टाइम चार्जेच बढ़ाकर डेढ़ रुपए प्रति मिनट कर दिया गया है। नई कीमतें दिल्ली-एनसीआर में लागू होगी।
कैब सर्विसेज कंपनी के मामले में Uber का सीधा मुकाबला OLA से है।