नई दिल्ली। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से करारी शिकस्त दी । आखिरी दिन पाकिस्तान की टीम 465 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 220 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाने वाले यूनुस खान टेस्ट में 10000 रनों का आंकड़ा छूने से 23 रन से वंचित रह गए। यूनुस ने दूसरी पारी में 13 रन बनाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने टैस्ट इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाई। उन्होंने 23 गेंदों में यह कारनामा किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड और स्टीव ओ कीफे ने 3-3 विकेट लिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal