Wednesday , January 8 2025

प्रमुख स्टेशनों के PLATFORM पर लगेंगे 2,000 से ज्यादा ATM

new-3नई दिल्ली। गैर-शुल्क स्रोतों से सालाना 2 हजार करोड़ रुपए कमाने पर रेलवे की नजर है। रेलवे ने रेलगाड़ी, LEVEL CROSSING और TRACK के नजदीक वाले स्थानों पर विज्ञापन लगाने के लिए बड़े नामों को संपर्क किया है। देश के प्रमुख रेलवे प्लेटफार्मों पर 2,000 ATM लगाने की भी पेशकश की है।

रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु आने वाले सप्ताह में गैर किराया राजस्व नीति जारी करेंगे। ऐसा पहली बार रेलवे में किया जा रहा है।

राजस्व उपज गतिविधियों के लिए कई योजनाओं की पेशकश हो रही है, जिसमें ट्रेन ब्रांडिंग, रेल रेडियो स्कीम सहित देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर 2400 ATM लगाना शामिल है।

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रेलवे गैर शुल्क स्रोतों से कुल राजस्व का सिर्फ 5% कमाई करता है।

उन्होंने बताया कि ATM प्लेटफार्म के अंतिम हिस्से या स्टेशन के मुख्य क्षेत्र में होंगे। स्टेशन को ATM लगाने की प्रक्रिया पारदर्शी ई-निलामी से दिया जाएगा। अनुबंध 10 साल का होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com