नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मधु विहार इलाके में एक सनकी बेटे ने पिता को चाकुओं से गोदकर बेरहमी से मौत के घाट उतारकर खुद को कमरे में बंद कर सिलेंडर में आग लगा दी।
इस हादसे में आरोपी समेत 11 पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए।
सूत्रों की मानें तो आरोपी पुत्र की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इसी के चलते राहुल को मर्चेंट नेवी की नौकरी से निकाल दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पुत्र राहुल माटा ने अपने फ्लैट में पिता रविंद्र माटा पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए। इस हमले में रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद राहुल ने खुद को दूसरे फ्लैट में बंद कर लिया। फ्लैट में रखे सिलेंडर का नॉब खोलकर उसमें आग लगा देता है। फ्लैट में जोरदार धमाका होता है और मौके पर मौजूद 11 पुलिसकर्मी और आरोपी राहुल बुरी तरह झुलस जाते हैं।
पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि आरोपी राहुल को पिता रविंद्र ने अपनी जायदाद से बेदखल कर रखा था। गुस्से में आगबबूला हुए राहुल ने कुछ दिनों पहले ही पिता को कनाडा से भारत बुलाकर मौत की नींद सुला दिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। राहुल समेत सभी घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal