बस्तर। नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिसकर्मियों द्वारा 16 आदिवासी महिलाओं के साथ रेप किया गया। साथ ही कई अन्य महिलाओं के साथ यौन शोषण भी किया गया। इस संबंध में NHRC ने राज्य सरकार को एक नोटिस भेजा है।
आयोग ने बताया कि 34 महिलाओं ने आयोग से रेप और यौन उत्पीड़न संबंधित शिकायतें की थी। आयोग ने अपनी जांच के दौरान पाया कि सभी पीड़ित महिलाएं आदिवासी थीं। वहीं FIR दर्ज करते समय पुलिस ने SC-ST एक्ट का पालन नहीं किया।
इस संबंध में आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार को एक नोटिस जारी करके जवाब मांगा है कि आखिर सरकार की ओर से पीड़ितों के लिए 37 लाख रुपये का अंतरिम बजट क्यों नहीं पास किया जाना चाहिए?
आयोग की जांच में 20 और महिलाओं के बयान दर्ज किए जाने हैं, जिनके साथ पुलिसकर्मियों ने दुराचार का प्रयास किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal