पटना। बिहार के छपरा जंक्शन पर GRP ने सोमवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
GRP ने डाउन में जाने वाली पवन एक्सप्रेस के यात्री बोगी की तलाशी ली। जांच के दौरान 33 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किया।
सुबह के वक्त रेल पुलिस स्टेशन पर जांच कर रही GRP के जवानों ने जनरल बोगी में एक लवारिस बैग पाया। तलाशी के वक्त पुलिस ने बैग से हथियार बरामद किया। रेल DSP अखिलेश सिंह ने बताया कि यूपी से होने वाली शराब तस्करी को लेकर रेल पुलिस चौकसी बरते हुए है।
कुछ दिन पहले भी छपरा से ही पुरबिया एक्सप्रेस में पुलिस ने 16 पिस्टल बरामद किए थे। लेकिन उस दौरान तस्कर फरार हो गए थे। इस मामले को यूपी चुनाव से भी जोड़ कर देख रही है पुलिस ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal