पटना। अवैध शराब की बरामदगी बिहार में लगातार जारी है। मामला वैशाली का है, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महुआ में छापेमारी कर के 50 लाख रुपए की शराब बरामद किया।
ये सफलता पुलिस को शर्मा गांव में छापेमारी के समय मिली। पुलिस ने एक ट्रक से 370 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस के पकड़ने से पहले ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।
बरामद शराब की कीमत तकरीबन 50 लाख बताई जा रही है। इससे पूर्व भी रविवार की देर रात महुआ पुलिस ने शराब का एक बड़ा खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी। जिसमे एक हाइवा ट्रक और स्कॉर्पियो में लदे लगभग 25 लाख का अवैध शराब पकड़ा गया था। सोमवार को पुलिस को लगातार दूसरी बड़ी सफलता हासिल हुई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal