नई दिल्ली । सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च को शुरु होंगी। यह फैसला फरवरी और मार्च में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखकर लिया गया है।
हालांकि, पहले सीबीएसई ने कहा था कि चुनाव के कारण परीक्षा में देरी नहीं की जाएगी, लेकिन परीक्षा चुनाव परिणाम की घोषणा की तारीख के अगले दिन से शुरू हो रही है।सीबीएसई ने सोमवार को बताया कि परीक्षा 9 मार्च को शुरू होगी और यह फैसला काफी सोच-विचार कर लिया गया है।