नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि पूरी दुनिया के सामने यह स्पष्ट है कि भारत में आतंकवाद को वास्तव में पाकिस्तान द्वारा बढावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयासों को बडी संख्या में नाकाम किया है।
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट है कि भारत में आतंकवाद को वास्तव में पाकिस्तान की धरती से बढावा मिल रहा है।
उनका यह बयान जम्मू के अखनूर सेक्टर में आज तडके हुए एक आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में काफी महत्वपूर्ण है। अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों के हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि पिछले दो साल के दौरान पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयासों को बडी संख्या में नाकाम किया गया है।