काहिरा। देश के अशांत प्रदेश उत्तरी सिनाई में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुडे एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरा कचरा उठाने वाले ट्रक से मिस्र की एक सुरक्षा चौकी को आज टक्कर मार दी। हमले में कम से कम नौ पुलिसकर्मी मारे गए हैं और 14 अन्य घायल हुए हैं।
अल-आरिश शहर के अल-मसीद जिले में यह हमला सिनाई के एक उग्रवादी संगठन अंसार बैत अल-मकदस के सदस्यों ने किया है। इस संगठन ने 2014 में आईएसआईएस के प्रति अपनी वफादारी जतायी थी।
हमलावरों ने चेकपोस्ट को विस्फोटक भरे ट्रक से टक्कर मारने के बाद गोलियां भी बरसायीं।हालांकि, अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
आतंकवादियों ने कचरा ढोने वाले ट्रक का प्रयोग किया। यह ट्रक अल-आरिश नगर निगम से चोरी हो गया था।पुलिस ने बताया कि घायल हुए 14 लोगों में चार नागरिक भी हैं।
खबरों के अनुसार, आशंका है कि जहां विस्फोट हुआ है उसके आसपास रहने वाले असैन्य नागरिक भी इसमें मारे गए होंगे, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को सत्ता से हटाने के लिए 2011 में शुरु हुए आंदोलन के बाद से मिस्र के उत्तरी सिनाई में आतंकवादी हमले बढ गए हैं।