नई दिल्ली। एविएशन इनसाइट कंपनी फ्लाइटस्टेट्स द्वारा किए गए एक सर्वे में भारतीय विमानन कंपनी Air India दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइंस का खिताब दिया है।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर सेहरा इल-अल एयरलाइंस और दूसरे नंबर पर आइसलैंड एयरलाइंस है, जबकि सबसे बेहतरीन एयरलाइंस नीदरलैंड की केएलएम एयरलाइंस चुनी गई है।
फ्लाइटस्टेट्स कंपनी हर साल सबसे अच्छी और सबसे खराब हवाई यात्रा मुहैया कराने वाली कंपनियों की सूची जारी करती है। कंपनी के मुताबिक, एयरलाइंस की सूची जारी करने से पहले तकरीबन 500 माध्यमों से आंकड़े इकट्ठा किए जाते हैं। इनमें हवाई यात्रा की समय पाबंदी, हवाई जहाजों की साफ-सफाई, यात्रियों से व्यवहार और उन्हें दी जाने वाली सुविधा के आंकड़े शामिल हैं।
फ्लाइटस्टेट्स के उपाध्यक्ष जिम हेत्ज़ेल के मुताबिक, यह सूची तैयार करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। इन आंकड़ों को संयुक्त राज्य अमरीका का परिवहन विभाग भी इस्तेमाल करता है।