नई दिल्ली। एक्टर अर्जुन रामपाल मंगलवार को BJP मुख्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की और संगठन महामंत्री रामलाल से भी मिले।
अभिनेता अर्जुन रामपाल का कहना है कि मोदी के समर्थक है। मोदी सरकार जो भी काम कर रही है। जनता के हित के लिए काम कर रही है। जो भी करने की जरुरत पड़ेगी। वह मोदी के लिए करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बारे में अर्जुन ने औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा।
रामपाल ने कहा, ‘अभी मैं कुछ नहीं कह सकता।’ उम्मीद की जा रही है कि वो जिस तरह संगठन के महासचिव रामलाल सहित पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिले हैं उससे उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावना बढ गई हैं।
चुनाव प्रचार के बारे में अर्जुन रामपाल का कहना था कि अगर अच्छा कैंडिडेट होगा तो कैंपेन कर सकता हूं। मैं राजनेता नहीं हूं लेकिन जब प्रचार की बात आएगी तो उम्मीदवार देख कर के फैसला लूंगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal