रानीगंज। वन विभाग ने मंगलवार की सुबह अमेठी में गौरीगंज के चतुरीपुर मऊ गांव में पकड़े गए 4.4 टन कछुओं को कोर्ट से आदेश प्राप्त कर नदियों में छोड़ने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही पकड़े गए कछुआ तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण के तहत कड़ी कार्रवाई करने आदेश दिये हैं।
एसटीएफ लखनऊ की टीम ने गौरीगंज थाना क्षेत्र के गांव चतुरीपुर मऊ से एक व्यक्ति के घर से तस्करी के लिए एकत्र 115 बोरों में भरे 4.4 टन कछुए बरामद किए हैं।
बरामद कछुओं की कीमत करोड़ों में बताते हुए एसटीएफ ने इसे देश की सबसे बड़ी कछुओं की बरामदगी बताया है।
मौके पर पहुंची वन विभाग व स्थानीय पुलिस टीम बरामद कछुओं को वन विभाग के कार्यालय लेकर पहुंची। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह स्थानीय स्तर पर 50 रुपये से लेकर 100 रुपये में एक कछुए की खरीदारी करता था। जिसे हजारों रुपये की कीमत में बाहर बेचा जाता है। बीती 19 दिसम्बर को भी पुलिस के सहयोग से वन विभाग ने आसलपुर स्कूल के निकट पीपरपुर में तस्करों से 525 कछुए बरामद किए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal