लखनऊ। अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि संघर्ष से ही सत्ता मिलती है।
अपना दल अपने झण्डे और बैनर से ही चुनाव लड़ेगा। किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है।
दल के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल के आन्दोलन के सिपाही संघर्ष का जज्बा रखते हैं, और डा. सोनेलाल पटेल की नीतियों किसान, कमेरों का विकास, मतदाता पेंशन, कृषि को उद्योग का दर्जा, भ्रष्टाचार को राजद्रोह घोषित कर मृत्युदण्ड का प्रावधान आदि मुद्दों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि अपना दल ने ए श्रेणी की 150 विधानसभा सीटें चिहिन्त कर बूथ स्तर पर 90 प्रतिशत कमेटियां बनाकर चुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली है। अपना दल अपने बलबूते पर चुनाव लड़ सकता है लेकिन किसानों और मजदूरों के विकास के लिए किसी भी पार्टी से तालमेल के दरवाजे खुले रखे हैं। समान विचारधारा, सम्मानजनक सीटों और अपनी समान नीतियों पर तालमेल सम्भव है।
दल के प्रवक्ता आरबी सिंह पटेल ने एक बयान में कहा है कि केन्द्र सरकार बारम्बार कहती है यह देश युवाओं का है जिसमें 70 करोड़ युवा हैं और उन्हीं के विकास से देश का विकास होगा।
केन्द्र सरकार के यह कथन सत्य है लेकिन ढाई साल के अन्तराल में युवाओं के विकास के लिए कोई भी नीति नहीं बनाई, और न ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराये। अभी हाल में बीएसएफ के नौजवान ने केन्द्र सरकार की पोल खोल दी।
जब देश का सिपाही भूखें पेट सोयेगा तो देश की हिफाजत कैसे होगी? प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा था कि मैं आप लोगों से दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष दूंगा। ढाई साल के कार्यकाल में केन्द्र सरकार कितनी नौकरियां दी। इस पर श्वेत पत्र जारी किया जाय। युवाओं और किसानों के लिए कोई विजन केन्द्र सरकार के पास नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal