नई दिल्ली । देश की सुरक्षा में तैनात जवानों द्वारा गत दिनों सोशल मीडिया पर विडियो जारी किए गए थे। जिसको संज्ञान में लेते हुए देश के थल सेना प्रमुख ने प्रेस वार्ता कर जवानों से यह कहा की अगर किसी बात को लेकर कोई शिकायत या सुझाव है तो जावन सीधे मुझसे शिकायत कर सकते हैं।
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा से सेना के सभी कमांड और मुख्यालयों में कंप्लेंट बॉक्स रखे है, जिसे भी कोई शिकायत हो वह उसके माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से मुझसे शिकायत कर सकता है। इस बॉक्स में डाले गये सभी शिकायती पत्र सीधे मेरे द्वारा खोले जाएगा।
आपको बता दें की सेना में लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह का वीडियो सामने आया है। टीवी चैनल्स पर दिखाए जा रहे एक वीडियो में लांस नायक यज्ञ प्रताप ने अपने बड़े अफसरों पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यज्ञ ने अफसरों के व्यवहार पर कड़ी टिपण्णी करने हुए सवाल किया है कि जवानों से कपड़े धुलवाना और बूट पॉलिश करवाने को कैसे सही कहा जा सकता है?
यज्ञ प्रताप के मुताबिक सेना में कई जगहों पर एक सैनिक से कपड़े धुलवाना, बूट पॉलिश करवाना, कुत्ते घुमवाना जैसे काम करवाना गलत है। यज्ञ प्रताप ने कहा कि सेना में अधिकारी द्वारा जवानों के शोषण किया जाता है, जैसे घर का काम, अधिकारियों के जूते पॉलिस करना, मेम साहब के साथ किचन का काम करना, अधिकारियों के बच्चे को स्कूल छोड़कर आना जैसे कई काम जवानों को करने पड़ते हैं जो एक जवान को कभी अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन मजबूरी में करने पड़ते हैं। इसकी शिकायत को लेकर पीएम, राष्ट्रपति और मानव आयोग को भी खत लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।