Whatsapp से जुड़ी कई ट्रिक्स हम आपको बताते रहते हैं, लेकिन इस बार जो ट्रिक आपको बताने जा रहे हैं शायद उसपर आपको यकीन न आए।
आप अपने फोन पर किसी भी यूजर के WhatsApp को ओपन कर सकते हैं। यानी आप किसी और के Whatsapp की चैट अपने फोन में पढ़ सकते हैं। ये काम बहुत आसान है, इसे कोई भी कर सकता है। इसके लिए आपको बस एक ऐप फोन में डाउनलोड करनी पड़ेगी। जिसके फोन का Whatsapp आपको देखना है, उसके फोन की ज़रूरत बस 5-10 सेकेंड के लिए पड़ेगी। आइये हम आपको बताते हैं
इसके लिए जरूरी सारे स्टेप –
सबसे पहले प्ले स्टोर से एक फ्री ऐप Whatscan for WhatsApp डाउनलोड कर लें।
अब ऐप को खोलें और अपनी भाषा जैसे कि English को सिलेक्ट कर लें।
अब आपके पास पासवर्ड सेट करने का मैसेज आएगा, आप पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
अब एक QR CODE स्क्रीन पर आएगा, इसी से दूसरा अकाउंट ओपन होगा।
इस कोड को आप उस फोन से स्कैन करें जिसका Whatsapp ओपन करना है।
कोड स्कैन होते ही आपके फोन पर अकाउंट ओपन होने लगेगा।
अब आपकी स्क्रीन पर उस दूसरे अकाउंट के सारे मैसेज फोटोज़ सहित नजर आएंगे।
आप चाहें तो चैट कर सकते हैं, लेकिन ये चैट उस फोन पर भी नजर आएगी जिसका ये अकाउंट है।
अकाउंट को Log Out करने के लिए ऐप के मेन्यू बार में जाना होता है।
अकाउंट को उस मोबाइल से भी Log Out कर सकते हैं, जिसका अकाउंट ओपन है।