शाहरुख खान को मार्केटिंग का सुल्तान कहा जाता है. फिल्मों को लेकर उनकी प्लानिंग कुछ अलग ही रहती है.
‘रईस’ को लेकर भी बादशाह खान की ऐसी ही तैयारी है. तभी तो आज ‘रईस’ के म्यूजिक एलबम के साथ फिल्म का ओरिजिनल बैकग्राउंड स्कोर रिलीज हो रहा है.
बता दें कि एक समय पर बॉलीवुड में ओरिजिनल साउंडट्रैक को रिलीज करने का ट्रेंड था और इसे फॉलो करने वाली आखिरी फिल्म थी ‘शोले’. अब करीब 4 दशक के बाद शाहरुख खान की ‘रईस’ से यह ट्रेंड फिर वापसी कर रहा है.
85 किलो की थी ये एक्ट्रेस, पर अब हैं ये इतनी हॉट कि देखकर रहे जाएँ गे दांग
याद होगा कि जब ‘रईस’ का पहला ट्रेलर लॉन्च हुआ था, तब शाहरुख की एंट्री के समय बजने वाले म्यूजिक को सभी ने नोटिस किया था. बताया जा रहा है कि जिस तरह ‘शोले’ का म्यूजिक इस फिल्म का एक अहम हिस्सा बना और लंबे समय तक याद किया गया, उसी तरह ‘रईस’ के म्यूजिक की भी फिल्म में खासी अहमियत रहेगी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal