अहमदाबाद। कोलकाता की गोल्फर नेहा त्रिपाठी ने तेज हवाओं और अचानक तापमान में कमी के बावजूद आज यहां हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पहले चरण के दूसरे दौर में छह ओवर 78 का कार्ड खेलकर अपनी बढत कायम रखी।
पंचकुला की अमनदीप द्राल 6,00,000 रुपये की ईनामी राशि के टूर्नामेंट में 36 होल में कुल 151 के स्कोर से दूसरे स्थान पर चल रही है। वह नेहा से दो शाट पीछे हैं।
गुडगांव की गौरिका बिश्नोई ने सात ओवर 79 का कार्ड खेला जिससे वह तीसरे स्थान पर हैं। कपूरथला की गुरसीमर बदवाल 159 के कुल स्कोर से चौथे स्थान पर हैं।