अहमदाबाद। द्वारका जिले के ओखा तटीय कस्बे के पास आज तडके अरब सागर मंे एक नौका डूब जाने से एक मछुआरे की मौत हो गई जबकि तीन अन्य अब भी लापता हैं।
द्वारका पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कहा कि हादसा ओखा तट से करीब 35 समुद्री मील दूर आज तडके दो बजे समुद्र मंे उस समय हुआ जब बडी लहर के कारण मछल्ी पकडने वाली नौका पलट गई। इस पर छह मछुआरे सवार थे।
सहायक उपनिरीक्षक किशोर शीलू ने कहा कि नौका पर सवार छह मछुआरों मंे से एक मछुआरे नदीम चौहान का शव मिल गया जबकि तीन अन्य अब भी लापता हैं।
उन्हांेने कहा, ‘‘ ‘फैसल संजारी’ नौका पर सवार छह मछुआरे उना कस्बे के पास नवी बंदर हार्बर से मंगलवार को समुद्र मंे गये थे। छह में से याकूब चौहान और सिकंदर अराब कुछ दूरी तक तैरते रहे और उन्हंे एक अन्य नौका द्वारा बचा लिया गया। ” हनीफ कसम, बाबू खारवा और हाजीभाई अब भी लापता हैं।