Thursday , January 9 2025

कड़े मुकाबले में भारतीय धुरंधरो ने इंग्लैंड का हराया, जीती वनडे सीरीज

चचकटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।

मेजबान टीम ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की तूफानी पारी की बदौलत मेहमानों के सामने जीत के लिए 382 रनों का टारगेट रखा था।

इंग्लैंड की टीम को कप्तान मॉर्गन जीत के बेहद करीब ले गए, लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं हुई। मेहमान टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 366 रन बनाए। पहले वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 3 विकेट से हराया था।

इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक स्कोर कप्तान मॉगर्न ने बनाया। उन्होंने 81 गेदों में 102 रन बनाए। इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। जेसन रॉय ने भी 73 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। जो रूट और मोईन अली ने भी अर्धशतक लगाया। आखिरी 10 ओवर में भारत ने 120 रन जुटाए और इंग्लैंड को 113 रनों की जरूरत थी।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 3 विकेट लिए। आखिरी 10 ओवर में भारत ने 120 रन जुटाए और इंग्लैंड को 113 रनों की जरूरत थी।

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बैटिंग का मौका दिया। 3 साल बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने कटक वनडे में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 382 रनों का विशाल टारगेट रखा।

युवराज सिंह ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (150) बनाया तो इस सीरीज से ठीक पहले कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त हुए धोनी ने तेजी से 134 रन जुटाकर टीम को विशाल स्कोर (381/6) तक पहुंचाने में मदद की।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने इससे पहले इस टीम के खिलाफ 2008 में राजकोट में खेले गए मैच में 387 रन बनाए था। उस मैच में भी युवराज सिंह ने शानदार शतक लगाया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com