भुवनेश्वर। सतह से हवामेंमार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइलबाराक-8 का मंगलवार को बालासोरके चांदीपुर परीक्षण रेंज में सफल परीक्षण किया गया । सुबह 10.13 बजे चांदीपुर के तीन नंबर लांच पैड से इसका परीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रक्षेपास्त्र का वजन 275 किलो व लंबाई साढ़े चार मीटर है । यह प्रक्षेपास्त्र प्रति सेकंड 680 किमी की रफ्तार से गति करने के साथ साथ 90 किमी तक मार कर सकती है। इसे डीआरडीओ व इजराइल के एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारासंयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
मार्च 2009 में इंडिया ने इजराइल के साथ मिलकर 24 मिसाइल बनाने का सौदा किया था जो कि अक्टूबर 2016 में पूरा होना था लेकिन पहला टेस्ट रद्द होने के बाद इसमें देरी होती रही। बराक-8 सिस्टम का अगला परीक्षण इस साल दिसंबर में भारतीय नौसेना के पोत से किए जाने की संभावना है।
परीक्षण के लिए भारतीय पोत आईएनएस कोलकाता का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। आइएनएस कोलकाता पर लॉन्चर और मिसाइलों का पता लगाने के लिए रडार पहले ही तैनात किए जा चुके हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal