Monday , January 6 2025

जोकोविच उलटफेर का शिकार, सेरेना जीती

ेंमेलबर्न मौजूदा चैम्पियन नोवाक जोकोविच को आज यहां अपने करियर में सबसे बडे उलटफेर का शिकार होना पडा लेकिन सेरेना विलियम्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके आसानी से आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनायी।

छह बार के आस्ट्रेलियाई ओपन विजेता जोकोविच को उज्बेकिस्तान के 117वीं रैंकिंग के डेनिस इस्तोमिन ने चार घंटे 48 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 5-7, 2-6, 7-6, 6-4 से शिकस्त दी।

महिला ड्रा में सेरेना ने लूसी सैफरोवा को 6-3, 6-4 से हराया लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त एग्निस्का रादवांस्का को बाहर का रास्ता देखना पडा। उन्हें क्रोएशिया की मिरजाना लुसिस बारोनी ने 6-3, 6-2 से पराजित किया।

पिछले एक दशक से भी अधिक समय में यह पहला अवसर है जबकि जोकोविच इतनी जल्दी आस्ट्रेलियाई ओपन से विदा हो गये। दुनिया के इस नंबर दो खिलाडी को विंबलडन 2008 के बाद पहली बार किसी ग्रंैडस्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार झेलनी पडी। तब उन्हें मरात साफिन ने पराजित किया था।

जोकोविच की सात वर्षों में शीर्ष 100 रैंकिंग के बाहर के खिलाडी से यह दूसरी हार है, वह इससे पहले पिछले साल रियो ओलंपिक में 145वीं रैंकिंग के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से हारे थे।

इस मैच के बाद जोकोविच ने कहा, ‘‘वह निश्चित रुप से अपने स्तर से काफी बेहतर खेला। आपको उसे श्रेय देना होगा। आज कई चीजें उसके हक मंे रहीं। वह मैच जीतने का हकदार था। इसमें कोई शक नहीं वह मुश्किल परिस्थितियों में बेहतर खिलाडी रहा। मैं ज्यादा कुछ नहीं नहीं कर सका।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com