बेल्लारी। कर्नाटक के रायचूर जिले में एक महिला ने 4 पैरों और 2 लिंग वाले एक अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की नॉर्मल डिलिवरी की गई है। इस बच्चे की मां ने उसे भगवान का दिया गिफ्ट बताया है। रायचूर जिले की सिंधानूरे तालुक के पुलादिनी गांव के निवासी 26 वर्षीय चेन्नाबासवा और 23 वर्षीय ललितम्मा को शनिवार को बेटा पैदा हुआ।

4 पैरों और 2 लिंग वाला बच्चा
खबरों की गर मानें तो अजीबोगरीब शारीरिक बनावट की वजह से उसे बेल्लारी के विजयनगरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (वीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है। बच्चे को यहां नवजात शिशु केयर में रखा गया है। सकुशल डिलिवरी कराने वाले डॉक्टर वीरुपक्षा ने बताया, ‘मैंने परिजनों को मनाने के बाद बच्चे को वीआईएमएस में रेफर किया। वहां के सर्जनों ने बच्चे को ऑब्जर्वेशन में रखा है। मैं उम्मीद करता हूं कि बच्चा नॉर्मल हो जाए।’
वहीं, वीआईएमएस में बच्चे का केस देख रहे डॉक्टर दिवाकर गड्डी ने बताया, ‘सर्जन्स की एक टीम बच्चे की देखरेख में लगी हुई है। यह हमारे लिए चैलेंजिंग केस है।’ नवजात की मां ने बताया, ‘3 साल पहले जन्मा मेरा पहला बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। हमारे पास मंहगे इलाज के लिए पैसा नहीं है। यह बच्चा मेरे लिए भगवान का दिया तोहफा है। परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों ने मुझे बच्चे के एडवांस इलाज के लिए वीआईएमएस जाने की सलाह दी। उम्मीद है कि वह नॉर्मल हो जाए।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal