Sunday , January 5 2025

बीजेपी सरकार ने देश को किया है पीछेः अखिलेश

लखीमपुर-खीरी। विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी जनसभा करने के लिए सीएम अखिलेश यादव लखीमपुर पहुंचे।

उन्होंने प्रदेश के विधान सभा चुनाव को देश का चुनाव बताया। उन्होंने जनता से मतदान करने की अपील की और कहा की इस बार प्रदेश में सपा की बहुमत की सरकार बनेगी।

इसके साथ ही उन्हांेने कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन को सही बताया। उन्होंने कहा इस बार हाथ के साथ साइकिल और तेज चलेगी। प्रदेश में विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा यूपी की सरकार ने शहीदों को 25-25 लाख का मुआवजा दिया है।

वहीँ समाजवादी पेंशन से 55 लाख महिलाओं का फायदा हुआ है। शहर हो या गांव हमने जरूरतमंदों के लिए एमबुलेंस सेवा मुहैया कराई। आज हर गली मोहल्ले में एमबुलेंस पहुंच रही है।

उन्होंने कहा यह सरकार गरीबों की सरकार है, गरीबों का विकास भी हो रहा है। समाजवादी व्यवस्था से और भी तरक्की और विकास होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने देश को पीछे किया है। अच्छे दिन आने वाले थे, लेकिन अभी कहीं भी अच्छे दिन नजर नहीं आ रहे हैं।

नोटबंदी को गलत साबित करते हुए सीएम ने कहा की नोटबंदी से सबसे जनता नुकसान आम जनता को हुआ है। लाइन में लगने से लोगों की मौत हुई है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com