Wednesday , January 8 2025
Nagpur: India's Virat Kohli speaks at a press conference after a practise session at VCA stadium in Nagpur on Monday. PTI Photo (PTI3_14_2016_000204B)

टी20 मैच की हार के बाद, अब विराट कोहली को लगा एक और बड़ा झटका!

दुबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में आज एक स्थान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यहां जारी नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर हैं।

टी20 मैच की हार के बाद, अब विराट कोहली को लगा एक और बड़ा झटका!

विराट कोहली एकदिवसीय बल्लेबाजों की लिस्ट में एक स्थान नीचे खिसके

रोहित शर्मा 3 स्थान के नुकसान से 12वें जबकि शिखर धवन इंगलैंड के जोस बटलर के साथ संयुक्त 14वें स्थान पर हैं।  भारतीय गेंदबाजों में किसी को भी शीर्ष 10 में जगह नहीं मिली है। अक्षर पटेल 12वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गेंदबाज हैं और उन्हें तीन स्थान का नुकसान हुआ है। अमित मिश्रा संयुक्त 14वें स्थान पर हैं।  टीम रैंकिंग में भारत ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की है। पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला में अपनी टीम की 4-1 की जीत के दौरान 367 रन बनाकर वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और कोहली को पछाड़ा। 

भारत की इंगलैंड पर 2-1 की जीत के दौरान कई अन्य बल्लेबाजों को भी फायदा हुआ।  श्रृंखला में तीन अर्धशतक जडऩे वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन राय पहली बार शीर्ष 20 में शामिल हुए। वह 23 स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर हैंं। भारत के केदार जाधव श्रृंखला में 232 रन बनाने के बाद 57 स्थान के फायदे से 47वें पायदान पर पहुंचे। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com