रामपुर। जैनमुनि तरुण सागर द्वारा ज्यादा बच्चों को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खान ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दो बच्चे ही क्यों हमारी नसबंदी करा दो।
बता दें कि राष्ट्रीय क्रांतिकारी संत जैनमुनि तरुण सागर ने गुरुवार को कहा था, ‘‘भारत में दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी सुविधा से व्यक्ति को वंछित किया जाए। दो से ज्यादा बच्चे होने पर दी जा रही सुविधा को समाप्त कर देना चहिए।’’
तरुण सागर के इस बयान पर जब मीडिया ने आजम से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, ‘‘दो बच्चे ही क्यों शादी के बाद मियां-बीवी की नसबंदी ही करवा दो झगड़ा खत्म। न बच्चा होगा न आबादी बढ़ेगी।