लखनऊ.सपा-कांग्रेस के एलायंस के बाद दोनों पार्टियां चुनावी कैम्पेन की स्ट्रैटजी को लेकर काफी एक्टिव हो गई हैं। खबर है कि कांग्रेस के स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर ने कैम्पेन के लिए बॉलीवुड के फेमस गाने ‘बेबी को बेस पसंद है’ की तर्ज पर ‘यूपी को ये साथ पसंद है’ गाना तैयार करवाया है। दो मिनट के इस गाने में राहुल-अखिलेश को युवा नेता और उनके कामों को बताया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो 29 जनवरी को राहुल की अखिलेश-डिंपल से होने वाली मुलाकात के बाद इस गाने और कांग्रेस की थीम ‘अपने लड़के vs बाहरी मोदी’ को लखनऊ में लॉन्च किया जा सकता है
– यूपी में कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज पीयूष मिश्रा ने बताया, ‘कांग्रेस और सपा ने मोदी को केंद्र में रखकर यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी की है।’
– ‘कैम्पेन में ये बात उठाई जाएगी कि राहुल और अखिलेश युवा चेहरे हैं और यूपी में इनकी जड़ें काफी मजबूत हैं।’
– राहुल गांधी और अखिलेश यादव यूपी में साथ में करीब 14 रैलियों को एड्रेस करेंगे। रविवार को राहुल लखनऊ में अखिलेश यादव और डिंपल यादव से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में आने वाले यूपी चुनाव की स्ट्रैटजी पर चर्चा होगी।
– वहीं, राहुल की तरह प्रमोद तिवारी और राज बब्बर भी सपा नेताओं के साथ एलायंस के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं।
– माना जा रहा है कि कांग्रेस-सपा ने ‘अपने लड़के Vs बाहरी मोदी’ की चुनावी थीम बिहार असेंबली इलेक्शन में महागठबंधन की सफलता के मद्देनजर तय की है।
– बता दें कि नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार में जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस-एनसीपी के महागठबंधन ने पीएम मोदी को रोकने के लिए ‘बिहारी’ बनाम ‘बाहरी’ का चुनावी नारा दिया था।
– बिहार चुनाव में बीजेपी ने सीएम पद का कैंडिडेट घोषित नहीं किया था और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था।
– कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सपा-कांग्रेस के साथ आने से मुख्य मुकाबला अब बीजेपी और इस एलायंस के बीच ही है।
– बीजेपी यूपी में भी मोदी के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में है, इसलिए यहां का चुनाव भी बिहार से ज्यादा अलग नहीं है।
– यूपी में भी बीजेपी के पास सीएम चेहरा नहीं है, ऐसे में सपा-कांग्रेस के कैम्पेन की स्ट्रैटजी ये बताने की होगी कि अखिलेश और राहुल दोनों यूपी के अपने लड़के हैं, जो उनके बीच ही रहेंगे। जबकि मोदी तो बाहरी हैं।