मुंबई। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने पंजाबी फिल्मों के स्टार दिलजीत दोशांज से माफी मांग ली है।
दिलजीत दोशांज को जब फिल्म उड़ता पंजाब के लिए बेस्ट डेब्यू हीरो का अवार्ड दिया गया था, तो इस पर आपत्ति की थी कि डेब्यू अवार्ड उस नए कलाकार को मिलना चाहिए, जिसने पहली बार किसी फिल्म में काम किया हो, जबकि दिलजीत पंजाब की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
हर्षवर्धन कपूर ने 2016 में ही राकेश मेहरा की फिल्म मिर्जियां से बॉलीवुड में एंट्री की थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही। दिलजीत के नाम संदेश में हर्षवर्धन ने कहा कि उनका मकसद एक बात को कहना था, वे दिलजीत या किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। दिलजीत ने भी हर्षवर्धन की बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि उनको कोई गिला-शिकवा नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal