लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस ने सोमवार सुबह एक महिला को गिरफ्त में लिया है। उस पर आरोप है कि मोहनलालगंज में छात्राओं को नौकरी दिलाने के नाम पर उनके कागजात वह लेकर उन्हें वापस नहीं करती थी। और ब्लैकमेल कर उन्हें सेक्स रैकेट के धंधे में धकेलती थी।
थाना प्रभारी मोहनलालगंज ने बताया कि सोमवार की सुबह थाने पहुंची कुछ छात्राओं ने गोमतीनगर निवासी महिला अपर्णा यादव पर संगीन आरोप लगाए। उनका आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर अपर्णा यादव उनके सर्टिफिकेट व जरूरी कागजात अपने कब्जे में ले लेती है। नौकरी न मिलने पर जब युवतियां अपने कागजात वापस मांगती हैं तो उन्हें धमकाकर ब्लैकमेल किया जाता है।
उन्हें जबरन सेक्स वर्कर बना दिया जाता है। जिसके बाद पुलिस ने अपर्णा यादव को हिरासत में ले लिया। एसओ ने बताया कि फिलहाल अभी उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी छात्रा या किसी और ने उसके विरूद्व तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद आवष्यक कार्रवाई की जाएगी।